नीम दातुन के फायदे । Benefits of Neem Datun.
MANISH A
December 15, 2023
0 Comments
समय के अनुसार लोगो में काफी परिवर्तन हुआ है और साथ- साथ लोग अपनी पुरानी आदतों को भी बदल दिए है । आज हम इस पोस्ट में नीम के दातुन यानि नीम के टहनी का टूथब्रश के बारे में बात करेंगे।
प्लास्टिक टूथब्रश से हानि - जब से मानव का अनुभव हुआ है तब से लोग अपने दांतों को साफ करने के लिए दातुन का प्रयोग करते आ रहे है। लेकिन समय बदलने के साथ लोग दाँतों को साफ करने के लिए प्लास्टिक टूथब्रश का उपयोग करने लगे । ये बात बिल्कुल ही सही है कि प्लास्टिक टूथब्रश से दाँत तो साफ होता है साथ में प्लास्टिक टूथब्रश आपके दाँतो और मसूड़ो को बर्बाद कर देते है जिसके कारण बहुत सारी दाँतों से जुड़ी समस्या उत्पन्न हो जाती है। आज कल मसूड़ो को बचाने के लिए बहुत सारे नरम टूथब्रश बाजार में उपलब्ध है फिर भी लोगो को कोई लाभ नहीं मिल रहा है।
हम देखते थे कि हमारे दादा, परदादा का दाँत कितना मजबूत होता था । इसका सिर्फ एक खास वजह थी कि वे लोग सिर्फ प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करते थे। जिसमे नीम का पेड़ अग्रीन है।
नीम पेड़ का फायदे - नीम का पेड़ हमारे आयुर्वेद में एक खास महत्व रखता है। नीम एक औषधीय पेड़ है। जिसका औषधीय गुण अनेक है। यही खास कारण था कि हमारे दादा, परदादा दातुन के रूप में नीम पेड़ का चयन किये। उनलोगों का उम्र हो जाने के बाद भी दाँतों और मशुरों का कोई समस्या नहीं आती थी और दाँत उम्र हो जाने के बाद भी टिकी रहती थी । नीम हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद है। यह रोगों के निदान में तो प्रयोग होता ही है, सौंदर्य प्रसाधनों का भी यह महत्वपूर्ण हिस्सा है। नीम के पेड़ के विभिन्न हिस्से जैसे पत्ते, छाल, फल, तेल आदि हमारे जीवन को रोगमुक्त बनाने में सहायक होते हैं। नीम में इतने गुण है कि यह कई तरह के रोगों के इलाज में काम आता है। नीम में डायबिटिज, बैक्टीरिया और वायरस से लड़ने के गुण पाए जाते हैं। नीम के तने, जड़, छाल और कच्चे फलों में शक्ति-वर्धक और रोगों से लड़ने का गुण भी पाये जाते हैं। इसकी छाल खासतौर पर मलेरिया और त्वचा संबंधी रोगों में बहुत उपयोगी होती है। इसके पत्तों में मौजूद बैक्टीरिया से लड़ने वाले गुण मुंहासे, छाले, खाज-खुजली, एक्जिमा को दूर करने में मदद करते हैं।
नीम दातुन - अगर आप प्लास्टिक टूथब्रश के बदले नीम का दातुन करते है तो दाँतों से जुडी समस्या दूर हो जाती है। नीम का दातून से दाँत साफ करने से आपकी दाँतों में चमक आती है और मशुड़ा घिसता नहीं है, मशुड़ा स्वस्थ बनता है। अगर आप नित्य नीम का दातुन करते है तो आपके मसूड़ों से खून आने और पायरिया का बीमारी का निदान हो जाता है। मशुड़ो में लगने वाले कीटाणु हमेसा के लिए नष्ट हो जाते है। नीम दातुन का प्रयोग करने से आपके किसी भी तरह की होंठो की समस्या हमेसा के लिए ख़त्म हो जाती है और साथ ही साथ आपके होंठ हल्का गुलाबी हो जाते है। नीम के दातुन से मुँह के अंदर होने वाली सारी समस्या का निदान हो जाता है। आज से ही नीम दातुन का उपयोग करना शुरू कर दीजिए जल्दी लाभ पाने के लिये।
दोस्तों आप लोंगो को अगर नीम दातुन चाहिए तो आप लोग अमेज़न शॉपिंग वेबसाइट से माँगा सकते है। मैं नीचे लिंक दे रहा हूँ आप लोग इस लिंक से जाकर खरीद सकते है।